आंखों की रोशनी तेज करने के लिए मात्र करे ये उपाय
आंखों की रोशनी तेज करने के लिए मात्र करे ये उपाय
आंखों की रोशनी कम होने लगे तो हमें कुछ भी आसानी से देखने में परेशानी होेती है। अगर शुरू से खान-पान की तरफ ध्यान दिया जाए तो आंखों को ज्यादा स्वस्थ्य बना सकते है।आंखों को सेहतमंद रखने के लिए खान-पान का ध्यान रखना जरूरी है।
अपने आहार में अंड़े को शामिल करके भी आंखोें से जुडी परेशानियों से निजात पाई जा सकती है। अंड़े में पाया जाने वाला जिंक आंखों के लिए बेहद लाभकारी है।
हरी सब्जियां जैसे पालक,मेथी,मटर और साग आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। जिन लोगों की आंखोें की रोशनी कम होनी शुरू हो गई है,उनको अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए।गाजर में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
ये विटामिन आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए बेहद लाभकारी है। हर रोज गाजर का सेवन करने से आंखें हैल्दी रहती हैं।सिट्रस फूड यानि खट्टे फल खाना भी आंखों की सेहत के लिए लाभकारी है। इनमें मौजूद विटामिन सी आंखों के पर्दों को हैल्दी रखते हैं।
As I’m unable to add image to this post, I will try to show you the image in text from…