यह होगा Realme का अगला स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक
यह होगा Realme का अगला स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक
चीन की हैंडसेट निर्माता ओप्पो का रियलमी ब्रांड अपना अगला स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। जिसके स्पेसिफिकेशन लीक की जानकारी सामने आई है। हालांकि इसके नाम को लेकर अभी कोई जानकारी सामने आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसका नाम Realme 3 हो सकता है।
दरअसल लोकप्रिय बेंचमार्क साइट पर इस हैंडसेट को लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इसमें हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यही प्रोसेसर Realme 1 में भी है। Realme अब तक भारत में अपने चार स्मार्टफोन्स Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 लॉन्च किए हैं। Realme 1 के अलावा बाकि तीन में स्नैपड्रैगन चिपसेट को इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा था कि इस प्रोसेसर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन Realme ही लॉन्च करेगी। इसके अलावा गीकबेंच वेबसाइट की लिस्टिंग से भी कुछ स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए हैं। गीकबेंच के अनुसार RMX1833 मॉडल नंबर वाले Realme हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आएगा।
As I’m unable to add image to this post, I will try to show you the image in text from…