बॉडी बनाने की शुरूआत करने वालों के लिए 8 टिप्स
बॉडी बनाने की शुरूआत करने वालों के लिए 8 टिप्स
बॉडी बनाने की शुरूआत करने वालों के लिए 8 टिप्स –
अगर आपने अभी जिम ज्वाइन नहीं किया है, तो ज्वाइन करें जहाँ पर अच्छा ट्रेनर हो। बिना ट्रेनर वाली जिम कभी ज्वाइन नहीं करनी चाहिए।
शुरुवात में भारी वजन नहीं उठाना चाहिए। इससे आपको चोट लग सकती है। क्योंकि शुरुवात में मसल्स इतनी मजबूत नहीं होती हैं।
जिम में कोई ऐसा दोस्त बनाएं जो आपके साथ रोजाना एक्सरसाइज कर सके। इससे आपको बॉडी बनाने में आसानी रहेगी।
जिम में एक्सरसाइज शुरू करने से पहले वार्मअप जरूर करना चाहिए। इससे आपका स्टेमिना बढ़ेगा और चोट लगने का खतरा भी कम हो जायेगा।
एक्सरसाइज के साथ-साथ यह भी बहुत जरूरी होता है कि आप अच्छी और भरपूर नींद लें। सभी को रोजाना 7-8 घंटे सोना बहुत जरूरी होता है।
एक्सरसाइज करने के बाद ऐसी डाइट लें, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन हो।
हर दिन एक ही बॉडी पार्ट की एक्सरसाइज ना करें। अपने पूरे हफ्ते का अलग रूटीन बनाएं।
एक्सरसाइज करते समय खूब पानी पीएं। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी और थकान भी दूर होगी।
As I’m unable to add image to this post, I will try to show you the image in text from…