नए-नए गेम्स बनाकर गेमिंग वर्ल्ड में बना सकते हैं शानदार करियर

नए-नए गेम्स बनाकर गेमिंग वर्ल्ड में बना सकते हैं शानदार करियर

5/5 - (1 vote)

बचपन से लेकर अब तक क्या आप भी वीडियो गेम, कंप्यूटर गेम आदि पर घंटों समय बिताते हैं, तो आप इस फील्ड़ में करियर बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस फील्ड़ में करियर की अपार संभावनाएं हैं। नए-नए गेम्स बनाकर पैसे कमाने के साथ ही आप बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भी बिखेर सकते हैं।
एकेडमिक क्वालिफिकेशन – गेमिंग वर्ल्ड में करियर बनाने की चाह रखनेवालों के लिए 12वीं पास होना ज़रूरी है। इसके बाद ही आप आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन भर सकते हैं।
पर्सनल नॉलेज – इस फील्ड़ में करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप को कंप्यूटर की नॉलेज हो क्यूंकि ये पूरा काम ही कंप्यूटर का है । इसके अलावा आप का क्रिएटिव होना भी बहुत जरूरी है |
जॉब –
1. गेम डिज़ाइनर
2. गेम प्रोड्यूसर
3. एनिमेटर
4. ग्राफिक प्रोग्रामर
सैलरी – इस हाईटेक गेम वर्ल्ड में शुरुआती दौर में ही आपकी सैलरी 2 लाख सालाना हो सकती है|

You may also like...

Leave a Reply