फ़ैशन की दुनिया में नेल्स आर्ट से दें करियर को नई पहचान

फ़ैशन की दुनिया में नेल्स आर्ट से दें करियर को नई पहचान

5/5 - (1 vote)

फ़ैशन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव होते ही रहते हैं। फ़ैशन के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता और झुकाव के कारण नेल आर्ट एक अच्छा करियर ऑप्शन बन कर उभरा है। आप लोगों के के नेल्स को खूबसूरत बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

क्या है नेल आर्ट ? : तरह-तरह के नेल पेंट लगाना और उस पर अलग तरह की डिज़ाइन करना ही नेल आर्ट है। सितारों से लेकर आम लोगों तक नेल आर्ट का क्रेज़ देखा जा सकता है। आज मार्केट में थ्री डी के अलावा और कई तरह के नेल आर्ट की डिमांड है।

योग्यता : नेल आर्ट सीखने के लिए किसी भी तरह की पढ़ाई की ज़रूरत नहीं। इसके लिये आपका फैशन सेंस अच्छा हाेना चाहिए ।

संस्थान : नेल आर्ट को सीखने की सबसे बेहतरीन जगह सलून और ब्यूटी पार्लर है। इसमें थीअरी की बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज ज़्यादा फ़ायदेमंद है|

क्या सीखें? : नेल आर्ट को करियर बनानेे के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपको इन चीज़ों में महारत हासिल हो।
1. मेनीक्योर्स एंड पेडीक्योर्स
2. पराफ़िन ट्रीटमेंट्स
3. नेचुरल नेल ऐप्लीकेशन
4. जेल्स, रैप्स एंड एक्रिलिक ऐप्लीकेशंस
5. क्रिएटिव नेल आर्ट

रोज़गार की संभावनाएं

1. नेल आर्ट को आप पार्ट टाइम की तरह ले सकती हैं।
2. बड़े सलून और ब्यूटी पार्लर में अच्छा स्कोप होता है।
3. फैमस होने के बाद आप ख़ुद का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं।
4. स्पेशल ओकेज़न पर नेल आर्टिस्ट की काफ़ी पूछ होती है।
5. होटल्स, रिसॉर्ट और क्लब में भी नेल आर्टिस्ट की ज़रूरत होती है।

You may also like...

Leave a Reply