22 नवम्बर को रेडमी नोट 6 प्रो भारत में होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

22 नवम्बर को रेडमी नोट 6 प्रो भारत में होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

5/5 - (1 vote)

दोस्तों, काफी लम्बे इंतजार के बाद अब फाइनली शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो इंडिया में कदम रखने वाला है यानी लॉन्च होने वाला है. खबर है कि इसी 22 नवम्बर को ये फोन पेश किया जायेगा. इसके लिए कम्पनी ने मीडिया इन्वाईट्स भी भेज दिया है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने ट्वीट करके भी इस खबर की पुष्टि की है कि अगले सप्ताह 22 तारीख को रेडमी नोट 6 प्रो ही लॉन्च किया जायेगा|

दोस्तों, आप सभी को शायद याद ही होगा कि इस चीनी कम्पनी ने रेडमी नोट 6 प्रो को थाईलैंड में बहुत पहले सितम्बर माह में ही लॉन्च कर दिया था. वहां इसका केवल एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया था जिसकी कीमत THB 6,990 रखी गयी थी. इसी कीमत के अनुसार इंडियन प्राइसिंग की बात करें तो शाओमी इसे भारत में 14,999 रूपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा. आपको बता दें की 22 तारीख को लॉन्च होते ही अगले दिन यानी 23 नवम्बर को इसकी पहली सेल 12 बजे दिन में होगी|

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर पर गौर फरमाएं तो इसमें आपको 6.26 इंच का एक फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले नौच डिज़ाइन और 19:9 aspect रेश्यो में देखने को मिलता है. डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गयी है. इस फोन को कम्पनी ने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 ओक्टो कोर प्रोसेसर से ही powered किया है जो रेडमी नोट 5 प्रो में यूज किया गया था|

रैम और स्टोरेज डिपार्टमेंट की बात करें तो रेडमी नोट 6 प्रो का बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेगा. इसके अलावा और भी एक हायर वेरिएंट आ सकता है जिसमें कितनी रैम और स्टोरेज होगी, उसके बारे में कोई इनफार्मेशन फ़िलहाल नहीं दी गयी है. वैसे बस कुछ ही दिनों की तो बात है सब कुछ क्लियर हो ही जायेगा|

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में टोटल 4 कैमरा सेटअप किये गए हैं. रियर कैमरा की अगर बात करें तो पीछे की तरफ 12MP और 5MP का डबल कैमरा डुअल पिक्सेल और ऑटोफोकस फीचर के साथ मिलता है. वहीँ फ्रंट साइड में सेल्फी शूटर और विडियो कॉलिंग कैमरा भी डबल दिए गए हैं. सेल्फी कैमरा 20MP और 2MP का फेस अनलॉक और ढेरों फीचर के साथ दिए गए हैं. फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और बैटरी 4000mAh की है|

You may also like...

Leave a Reply