वेब डिजाइनिंग में बनाएं करियर के बेहतर मौके

वेब डिजाइनिंग में बनाएं करियर के बेहतर मौके

5/5 - (1 vote)

आज के दौर में वर्चुअल वर्ल्ड लोगों पर हावी होने लगा है। ऐसे में कंपनियां अपने ग्राहकों से ऑनलाइन रिलेशन बनाने पर फॉकस कर रहीं हैं। इस कारण वेब डिजाइनिंग का स्कोप बढ गया है। अगर आप कलात्मक सोच के साथ-साथ डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं और कंप्यूटर से खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए वेब डिजाइनिंग में करियर के बेहतर मौके उपलब्ध हो सकते हैं|

प्रमुख कोर्स : बारहवीं के बाद वेब डिजाइनिंग में करियर बनाया जा सकता है। इसके लिए कई तरह के कोर्स जैसे शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स हैं। डिप्लोमा इन ग्राफिक एंड डिजाइनिंग, डिप्लोमा एंड शार्टीफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइन एंड वेब प्रोडक्शन, एडवांस्ड सर्टिफिकेशन इन वेब डिजाइन एंड इंट्रैक्टिव मल्टीमीडिया, ग्राफिक एंड वेब डिजाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज, बीएससी इन मल्टीमीडिया, सर्टिफिकेट इन वेबसाइट डिजाइन एंड मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन एडवांस्ड लेवलवेब डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग एंड वेब प्रोडक्शन जैसे कोर्सों में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

योग्यता : वेब डिजाइनिंग के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए वेब डिजाइनिंग में ग्रेजुएट या वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा के अलावा किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरूरी है।

स्किल्स : आज हर इंडस्ट्री में वेब डिजाइनिंग की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको क्रिएटिव होना जरूरी है। डिजाइनिंग के लिए अच्छा आर्टिस्ट होना फायदेमंद होता है इसलिए कला की बारीकी को सीखकर आप इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं

संभावनाएं : प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, मल्टी नेशनल कंपनियों, मार्केटिंग फर्म आदि में वेब डिजाइनर के लिए अवसर हैं। ऑडियो विजुअल मीडिया, डिजाइन स्टूडियो में भी अच्छे अवसर हैं।

You may also like...

Leave a Reply