VIVO ने 24MP कैमरा और 6GB रैम वाला अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया

VIVO ने 24MP कैमरा और 6GB रैम वाला अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया

5/5 - (1 vote)

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी विवों बहुत जल्दी इस स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ही फ़ेमस बन चुकी है और मार्केट की बाकी स्मार्टफोन कंपनियो को टक्कर देने के लिए नए और सस्ते फोन लॉन्च कर रही है । तकनीक के मामले में इस कम्पनी ने बाकी सब कंपनियो को कड़ी टक्कर दी है और हाल ही में विवों ने अपना नया स्मार्टफोन vivo X21 को लॉन्च किया है जिसमे इनडिस्प्ले सेंसर और 6जीबी रैम जैसे कई खास फीचर दिये गए है।

VIVO X21S : फोन के खास फीचर की बात की जाए तो इसमे 19:5:9 आस्पेक्ट रेशीओ वाली 6.41इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। फोन में 12+5mp का डुयल रियर कैमरा और 24.5mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अच्छी स्पीड के लिए फोन में 6GB रैम दी गयी है साथ ही साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है। प्रोसेसिंग की लिए फोन में क्वालकों स्नेप्ड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। पावर केलिए फोन में 4000mah की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ेस अनलॉक जैसे कई खास फीचर दिये गए है ।

कीमत : फोन की शुरुआती कीमत 26100 रुपये रखी गयी है जो की फीचर के लिहाज से काफी कम है।

You may also like...

Leave a Reply