CISCI के कोर्स में फिजिकल एजुकेशन को भी मिलेगी जगह
CISCI के कोर्स में फिजिकल एजुकेशन को भी मिलेगी जगह
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) शिक्षा के सिस्टम में लगातार बदलाव कर रहा है| ऐसे में बोर्ड स्टूडेंट्स के हर तरह के विकास को प्राथमिकता देते हुए नए एकेडमिक सेशन में बोर्ड योगा, परफर्मिंग आर्ट्स, संस्कृत व फिजिकल एजुकेशन को बतौर विषय उतारने का प्लान बना चुका है|
लगभग फाइनल हो चुका है प्लान:
सीआईएससीई-2019 के एकेडमिक सेशन में चार नए विषय को कोर्स में शामिल करने का प्लान लगभग फाइनल कर चुका है| अब इसे किस तरह से लागू करना है, एग्जाम का पैटर्न क्या होगा, किस तरह से अंक दिए जाएंगे, इसके लिए बोर्ड ने 25 अक्तूबर को दिल्ली में स्टैंडिंग कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन की मीटिंग बुलाई गई है| इस मीटिंग मे चारों विषयों के जानकार गंभीरता के साथ विचार विमर्श करेंगे. इसकी खास बात यह है कि योगा को क्लास 9वीं व 10वीं में छात्रों को पढ़ना होगा| यही नहीं संस्कृत विषय को भी सिलेबस में शामिल किया जाएगा|
फिजिकल एजुकेशन को भी मिलेगी जगह:
छात्रों के शारीरिक विकास के लिए फिजिकल एजूकेशन को भी बतौर सब्जेक्ट उतारा जा रहा है| इसके अलावा परफॉर्मिंग आर्ट्स विषय को भी शामिल किया जाएगा| नए एकेडमिक सेशन में छात्रों को चारों नए विषय पढ़ाए जाएंगे| इसी एकेडमिक सेशन में बोर्ड ने 10 नए स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन को भी शामिल किया है| अभी तक बोर्ड सिर्फ 12 खेलों में नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता का आयोजन कराता था|
As I’m unable to add image to this post, I will try to show you the image in text from…